Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: मुख्यमंत्री की एक और बड़ी घोषणा: टैबलेट के लिए 25 हजार और स्मार्टफोन खरीदने के लिए मिलेंगे 10 हजार, जानिए किन्हे मिलेगा इसका लाभ

Vikas Mitra Aur Shiksha sevak Ko Tohfa: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं, महिलाओं और छात्रों को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है।

Bihar News: मुख्यमंत्री की एक और बड़ी घोषणा: टैबलेट के लिए 25 हजार और स्मार्टफोन खरीदने के लिए मिलेंगे 10 हजार, जानिए किन्हे मिलेगा इसका लाभ
X

Bihar News

By Chitrsen Sahu

Vikas Mitra Aur Shiksha sevak Ko Tohfa: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं, महिलाओं और छात्रों को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है।

विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने मिलेंगे 25 हजार रुपए

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं उनके परिवहन भत्ते और स्टेशनरी भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। विकास मित्रों के परिवहन भत्ते को 1900 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है। वहीं स्टेशनरी भत्ते को 900 से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है।

शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने मिलेंगे 10 हजार रुपए

वहीं शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षण सामग्री मद में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले जहां शिक्षण सामग्री मद 3405 रुपए मिलता था, वहीं अब 6000 रुपए प्रति केंद्र प्रति वर्ष कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा से प्रदेश के 27 हजार शिक्षा सेवक और 10 हजार विकास मित्रों को इसका फायदा मिलेगा।

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की थी कि जो युवा और युवती ग्रेजुएट हैं और उनके पास नौकरी नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत दो साल तक 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज से वंचित लोगों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों का महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तगर्त कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। विकास मित्रों के परिवहन भत्ते को 1900 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है। वहीं स्टेशनरी भत्ते को 900 से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है।

विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के मनोबल में होगी वृद्धी: CM योगी

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षण सामग्री मद में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले जहां शिक्षण सामग्री मद 3405 रुपए मिलता था, वहीं अब 6000 रुपए प्रति केंद्र प्रति वर्ष कर दिया गया है। इससे विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धी होगी। साथ ही वे अधिक उत्साह और लगन के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Next Story