Banshmani Verma Biography: देवसर से बंशमणि वर्मा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा
Banshmani Verma Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सूबे में सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के लिए दोनों ही प्रमुख दल- बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे हैं...
Banshmani Verma Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सूबे में सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के लिए दोनों ही प्रमुख दल- बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे हैं. एक-एक सीट पर तमाम समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है.
सूबे के सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता बंशमणि प्रसाद वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सिंगरौली सीट से रेनू शाह और चितरंगी सीट से मानिक सिंह को टिकट दिया है. देवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने बंशमणि त्रिपाठी को ही मौका दिया है. पार्टी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की दूसरी सूची में उनका नाम था.
8 बार विधानसभा लड़ चुके हैं बंशमणि
आठवीं बार अपनी किस्मत आजमा रहे बंशमणि वर्मा पहले से ही अपना टिकट तय मान रहे थे, यही वजह है कि उन्होंने जनसंपर्क का सिलसिला पहले ही शुरू कर दिया था. 74 साल के बंशमणि प्रसाद वर्मा ने पहली बार 1977 में चुनावी ताल ठोकी थी. वो तीन बार विधायक रह चुके हैं. 1980 और 1993 में कांग्रेस और फिर 2003 में वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे.
सूबे में जब कांग्रेस पार्टी ने दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई तो बंशमणि को मंत्री बनाया गया. 2013 के चुनाव में उन्होंने निर्दलीय और फिर 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा. दोनों ही बार उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 2013 में राजेंद्र मेश्राम और 2018 में सुभाष वर्मा ने उन्हें हराया.