Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा; BJP के 5 विधायक सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा विवाद..

पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच हुए हंगामे और झड़प के बाद बीजेपी के पांच विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया।

बड़ी खबर: बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा; BJP के 5 विधायक सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा विवाद..
X

Huge uproar in Bengal assembly; 5 BJP MLAs suspended, know what is the whole controversy

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच हुए हंगामे और झड़प के बाद बीजेपी के पांच विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया।

बीजेपी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। विधानसभा में भाजपा विधायकों के द्वारा जोरदार हंगामे और झड़प से सीएम ममता बनर्जी काफी नाराज दिखी और उन्होंने भाजपा विधायकों पर बंगाल विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

कौन-कौन सस्पेंड हुए

निलंबित विधायकों में शामिल हैं:

* चीफ व्हिप शंकर घोष

* अग्निमित्रा पाल

* मिहिर गोस्वामी

* अशोक डिंडा

* बंकिम घोष

हंगामा कैसे शुरू हुआ

विधानसभा में हंगामा तब शुरू हुआ जब सीएम ममता बनर्जी ने बोलना शुरू किया। उसके बाद बीजेपी के विधायकों ने नारेबाजी शुरू की, जिसके जवाब में टीएमसी के विधायक भी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बोतलें फेंकी गईं और सदन की कार्यवाही करीब एक घंटे तक बाधित रही। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने और नारेबाजी करने के आरोप में बीजेपी के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया।

शुभेंदु अधिकारी का बयान

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और ममता बनर्जी तथा उनके प्रशासन ने लोकतंत्र को कुचल दिया। उन्होंने दावा किया कि अब टीएमसी का अंत आ गया है। सीएम ममता बनर्जी ने हंगामे के बाद कहा कि बीजेपी उन्हें बोलने नहीं दे रही। उन्होंने बीजेपी को बंगाल विरोधी बताते हुए कहा कि पार्टी सदन में चर्चा नहीं चाहती और वोट चोरी की राजनीति कर रही है। ममता ने साफ कहा कि बीजेपी सरकार नहीं चाहती।

Next Story