Begin typing your search above and press return to search.

Bachchu Singh Banshiwal Biography: बच्‍चू सिंह का जीवन परिचय, जानिए कौन है बच्‍चू सिंह

Bachchu Singh Banshiwal Biography: बच्‍चू सिंह का जीवन परिचय, जानिए कौन है बच्‍चू सिंह

Bachchu Singh Banshiwal Biography: बच्‍चू सिंह का जीवन परिचय, जानिए कौन है बच्‍चू सिंह
X
By Ragib Asim

Bachchu Singh Banshiwal Biography: बच्‍चू सिंह का जीवन परिचय, जानिए कौन है बच्‍चू सिंह

  • नाम बच्‍चू सिंह
  • पिता का नाम श्री कंचन सिंह
  • माता का नाम श्रीमती राम ढकेली
  • लिँग पुरुष
  • जन्म तिथि एवं स्थान 1/5/1979 ग्राम बसई, तहसील रूपवास, जिला भरतपुर
  • शिक्षा उच्‍च प्राथमिक अम्‍बेडकर मेमोरियल पब्लिक स्‍कूल, भरतपुर
  • जीवनसाथी का नाम श्रीमती गुड्डी
  • विवाह की तिथि 11/5/1999
  • बच्चों की संख्या 1 पुत्र एवं 2 पुत्री
  • व्यवसाय ठेकेदारी
  • दूरभाष
  • मोबाइल नंबर 9810211751

पद

  • 2013-18 सदस्य, चौदहवीं राजस्थान विधान सभा
  • 02/04/2014-12/12/2018 सदस्य, पुस्तकालय समिति, राजस्थान विधान सभा

अन्य जानकारी

विदेश यात्रा सिंगापुर एवं हांगकांग

विशेष अभिरुचि समाज सेवा

सामाजिक कार्यकलाप बयाना क्षेत्र में अपनी ओर से नि:शुल्‍क एम्‍बूलेन्‍स सेवा संचालित की गई है । गरीबोत्‍थान के लिए प्रयत्‍नशील

स्थायी पता गांव बसई, पोस्‍ट पहाड़पुर, तहसील रूपवास, जिला भरतपुर

स्थानीय पता 6/6, विधायक नगर ( पश्चिम ), जयपुर

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story