Assembly election: बीएसपी की तीसरी सूची: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की एक और लिस्ट
Assembly election:
Assembly election: रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी इससे पहले दो सूची जारी कर चुकी है। बीएसपी की यह तीसरी सूची है।
बीएसपी ने अपनी तीसरी सूची में चार सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इसमें बिलासपुर शहर सीट से श्रद्धा सैमसन को टिकट दिया गया है। मुंगेली सीट से समारू भास्कर, आरंग सीट से एड.संतोष मारकंडेय और दुर्ग जिले की अहिवारा सीट से इंदर पूर्णिमा लहरे को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
बीएसपी की दूसरी सूची देखने के लिए यहां क्लीक करें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बसपा का 9 का फार्मूला, जानिए पार्टी ने इन्हीं 9 सीटों के लिए क्यों किया सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
रायपुर। विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है। अक्टूबर में चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है। यही कारण है कि अब सत्ताधारी दल कांग्रेस के साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा व अन्य दल भी चुनावी मोड में आ गए हैं। लेकिन इस चुनावी मोड में सबसे पहले बाजी मारी है बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने। बसपा ने मंगलवार देर रात प्रदेश की 9 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। सवाल यह है कि बसपा ने इन 9 सीटों के लिए ही उम्मीदवार क्यों घोषित किया? इसका कारण जानने के लिए हमें साल 2018 के चुनाव परिणाम पर नजर डालनी होगी। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें