Begin typing your search above and press return to search.

Antar Singh Arya Biography: सेंधवा से बीजेपी ने अंतर सिंह आर्य को बनाया प्रत्याशी

Antar Singh Arya Biography: बड़वानी जिले की सेंधवा सीट संघ के डॉ रैलाश सेनानी की सक्रियता के चलते होल्ड पर थी। कांग्रेस ने आक्रामकता के साथ उभरे जयस के जिला अध्यक्ष मोंटू सोलंकी को टिकट दिया था...

Antar Singh Arya Biography: सेंधवा से बीजेपी ने अंतर सिंह आर्य को बनाया प्रत्याशी
X

Antar Singh Arya (img: FB)

By Manish Dubey

Antar Singh Arya Biography: बड़वानी जिले की सेंधवा सीट संघ के डॉ रैलाश सेनानी की सक्रियता के चलते होल्ड पर थी। कांग्रेस ने आक्रामकता के साथ उभरे जयस के जिला अध्यक्ष मोंटू सोलंकी को टिकट दिया था। इसके बाद बीजेपी ने कोई रिस्क न लेते हुए अंतर सिंह आर्य को टिकट देने का फैसला किया। अंतर सिंह आर्य चार बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं।

हालांकि वे 2018 का चुनाव कांग्रेस के ग्यारसी लाल रावत हार गए थे। प्रतिद्वंदी से अंतर सिंह करीब 16000 वोटो से पीछे रह गए थे। इस बार आर्य को जयस पदाधिकारी के कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के चलते उपजे असंतोष का फायदा मिल सकता है।

Personal Detail

नाम : अंतर सिंह आर्य (विजेता)

विधानसभा : सेंधवा (बड़वानी)

पार्टी : बीजेपी

पति का नाम : रावजी आर्य

उम्र : 54 वर्ष

एम.कॉम और बी.ए. कॉलेज सेंधवा, विक्रम विश्वविद्यालय 1981 और 1980 में। महात्मा गांधी सरकार से इंटर। 1976 में हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा

Next Story