अनिरुद्ध सिंह की जीवनी | Anirudh Singh Biography in Hindi
Anirudh Singh Biography in Hindi: कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं. ऐसे में इस बार हैट्रिक है. वह विधायक चुने जाने से पहले शिमला जिला परिषद के चैयरमैन भी रहे हैं.
Anirudh Singh Biography in Hindi: कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं. ऐसे में इस बार हैट्रिक है. वह विधायक चुने जाने से पहले शिमला जिला परिषद के चैयरमैन भी रहे हैं. अनिरूद्ध सिंह का एक पक्ष यह है कि वह राजघराने से संबंधित हैं.
- नाम अनिरुद्ध सिंह
- पार्टी कांग्रेस
- आयु 45 वर्ष
- लिंग पुरुष
- शैक्षिक योग्यता स्नातक
- प्रोफेशनल व्यवसाय व्यवसाय, कृषि, वेतन
- आपराधिक मामले 0
- देनदारियां ₹ 68,000,000
- चल संपत्ति ₹ 41,000,000
- अचल संपत्ति ₹ 61,000,000
- संपत्ति ₹ 102,000,000
- कुल आय ₹ 2,670,000
साल 2017 के चुनावों में अनिरुद्ध सिंह को कुल 22,061 वोट पड़े जबकि भाजपा की विजय ज्योति को मात्र 12,664 मत ही प्राप्त हुए थे. कांग्रेस के अनिरूद्ध ने इस सीट को 9,397 मतों के अंतराल से जीत लिया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में कांग्रेस के अनिरूद्ध ने भाजपा के प्रेम सिंह को 9,886 मतों से हराकर सीट को पहली बार जीता था. वहीं कांग्रेस के सोहन लाल ने 2007 में इस सीट पर भाजपा के तारसेम भारती को 7,299 वोट से हराकर सीट पर परचम लहराया था. हालांकि 2003 में सोहन लाल ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा के रुप दास कश्यप को शिकस्त देकर जीत अपने नाम की थी.