Vishnudeo Sai: अमित शाह के साथ बीएसएफ के विशेष विमान से सीएम विष्णुदेव गए वाराणसी, कल वहां से दिल्ली जाएंगे...
Vishnudeo Sai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद आज अपरान्ह वाराणसी रवाना हो गए। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वाराणसी गए।

Vishnudeo Sai
Vishnudeo Sai: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर कल रायपुर आए थे। उन्हें आज बस्तर के नारायणपुर जाना था। मगर बस्तर का मौसम खराब होने की वजह उनका नारायणपुर दौरा निरस्त करना पड़ा। अमित शाह कल दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचे थे। कल उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस की आधारशिला रखी। उन्होंने सात राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का रिव्यू किया। वे नारायपुर के कमांडों से भी मिले, उनके साथ भोजन भी किया।
दो दिन के व्यस्त कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने वाराणसी रवाना हो गए। वाराणसी में पहली बार इंटर स्टेट कौंसिल की बैठक हो रही है। जाहिर है, यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड मध्य क्षेत्रीय परिषद में आते हैं। इन चारों राज्यों के मुख्यमंत्री कल वाराणसी में मौजूद रहेंगे। वाराणसी के हॉटल ताज में 25वीं सेंट्रल जोनल कौंसिल की बैठक की होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
चूकि केंद्रीय गृह मंत्री बैठक में हिस्सा लेने रायपुर से वाराणसी जा रहे थे और इसमें सीएम विष्णुदेव साय को भी जाना था। अमित शाह को जब इसका पता चला तो उन्होंने विष्णुदेव को भी साथ चलने कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री उनके साथ ही वाराणसी रवाना हो गए।
25वीं सेंट्रल जोनल कौंसिल की बैठक कल सुबह 11 बजे चालू होगी और अपरान्ह तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उधर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी कल वाराणसी से दिल्ली जाना है। वहां कल रात उनकी केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात है। इसलिए उनके लिए वाराणसी से दिल्ली जाने के लिए प्रायवेट प्लेन का इंतजाम किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 24 जून को दोपहर रायपुर लौटेंगे। दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे की उनकी फ्लाइट की टिकिट हुई है।
विष्णुदेव साय का बढ़़ता कद
बीजेपी के केंद्रीय स्तर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। वे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए टाईम मांगते हैं, उन्हें मिल जाता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय दूसरी पंक्ति में बैठे हुए थे। पीएम मोदी पीछे जाकर उनसे मिले नहीं बल्कि पांच मिनट तक उनके हाथ पकड़ बात करते रहे। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अपने विमान से साथ ले जाना, अपने आप में एक बड़ा संदेश दे गया। जाहिर है, अमित शाह बेहद सख्त और दो टूक बात करने वाले राजनीतिज्ञ हैं। उनके बड़े-बड़े मुख्यमंत्री घबराते हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव का वाराणसी जाना उनके विरोधियों को हैरान कर सकता है। क्योंकि, रायपुर से वाराणसी तक 45 मिनट अमित शाह जैसे देश के दूसरे नंबर के ताकतवर पॉलीटिशियन के साथ बैठना, छत्तीसगढ़ की सियासत के लिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।