Begin typing your search above and press return to search.

Amit Shah In Bihar: बिहार में जमकर गरजे अमित शाह: राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- फेक नैरेटीव फैलाती है कांग्रेस

Amit Shah Ka Bihar Daura: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मंत्रियों का भी आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने बंद कमरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

Amit Shah In Bihar:  बिहार में जमकर गरजे अमित शाह: राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- फेक नैरेटीव फैलाती है कांग्रेस
X

Amit Shah In Bihar

By Chitrsen Sahu

Amit Shah Ka Bihar Daura: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मंत्रियों का भी आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने बंद कमरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

शाह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पटना स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ ही सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतास के डेहरी ऑन सोन पहुंचे जहां से उन्होंने 10 जिलों के 2500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और तेस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर शाह का निशाना

रोहतास के डेहरी ऑन सोन से राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हर बार फेक नैरेटीव फैलाती है। यह यात्रा लोगों के हित के लिए नहीं थी, बल्कि राहुल गांधी की घुसपैठी बचाओ यात्रा थी। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठियों को बचाने आए थे।

लालू के घोटाले और तेजस्वी पर आरक्षण को लेकर बोला हमला

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेगुसराय से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के घोटाले की लिस्ट काफी लंबी है। पढ़ेंगे तो दिन से रात हो जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने SC-ST और OBC के आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है। SC-ST और OBC के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।

Next Story