Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur BJP Chintan Shivir: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को पढ़ाया आचरण का पाठ, बोले... भ्रष्टाचार से रहें दूर

Ambikapur BJP Chintan Shivir: उत्तर छत्तीसगढ के सरगुजा मैनपाट में आज से तीन दिनों तक भाजपा के दिग्गज चिंतन शिविर में शामिल हो रहे हैं। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों व विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि आपका व्यवहार व संवाद ऐसा होना चा​हिए जिससे कार्यकर्ता आहत ना हो और पार्टी की छवि भी धूमिल ना हो। राजा की तरह नहीं नेता की तरह आपका व्यवहार होना चाहिए। आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी और पार्टी दोनों की छवि अच्छी बने।

Ambikapur BJP Chintan Shivir: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को पढ़ाया आचरण का पाठ, बोले... भ्रष्टाचार से रहें दूर
X
By Radhakishan Sharma

Ambikapur BJP Chintan Shivir: सरगुजा। चिंतन​ शिवर के पहले दिन भाजपा के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों और विधायकों को साफ-साफ संदेश देते हुए सख्त नसीहत दी। नड्डा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच इस तरह का व्यवहार करना चाहिए, जिससे कभी शर्मिंदगी महसूस न हो। हिदायत देते हुए कहा कि अपने व्यवहार और बयानबाज़ी से पार्टी की छवि पर आंच नहीं आनी चाहिए। सांसदों और विधायकों को जमीनी संपर्क मजबूत करने की सलाह दी। साधारण रहो, घुल-मिल कर चलो की सीख दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कहा कि जनता के बीच विनम्र और शांत रहें। खुद को कभी बडा समझने की भूल ना करें। मीडिया में सोच समझकर बेहद संतुलित बयान देन की समझाइश दी। उन्होंने सापफ कहा कि अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी। कहा कि कोई भी शिकायत पार्टी को बदनाम कर सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता संगठन और सरकार में साफ-सुथरी कार्यशैली की अपेक्षा कर रहे हैं। शीर्ष नेताओं के भरोसे पर खरा उतरना होगा।

सोमवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आयोजन स्थल पर पहुंचे। यहां सरगुजिहा सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप मांदर की थाप और करमा गीत-नृत्य के साथ उनकी आगवानी की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का पैर पखारकर स्वागत किया गया। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी का झंडा फहराया। आयोजन स्थल पर हाईटेक फ़ोटो गैलरी आकर्षण का केंद्र है।

आडियो विज्युअल वाले इस फोटो गैलरी में जनसंघ से लेकर भाजपा के इतिहास और संगठन के पुरोधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई है। पार्टी के सांसदों-विधायकों ने इसका अवलोकन किया। इस गैलरी के माध्यम से पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों को समझाने का प्रयास किया गया है। आपातकाल और आपरेशन सिंदूर को भी इसमें शामिल किया गया है।

राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में आए बदलाव को भी प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया है। ऐतिहासिक,पुरातात्विक और धार्मिक महत्त्व से जुड़े छत्तीसगढ़ के ख्यात स्थलों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र हैं।भाजपा के सभी सांसदों,विधायकों ने इस फोटो गैलरी का अवलोकन किया। इसके माध्यम से पहली बार के सांसद-विधायकों को भाजपा संगठन और सरकार की सोच तथा कामकाज को बताने का प्रयास किया गया है।

आयोजन स्थल पर सांसदों , विधायकों का भी सरगुजिहा संस्कृति पर आधारित पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। ततपश्चात प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई। पहले दिन मंच पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को मांदर (वाद्ययंत्र) मोमेंटो के रूप में प्रदान किया गया।

आवास स्थल से बसों में सवार होकर प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंच रहे सांसद- विधायक

मैनपाट में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, भाजपा सांसद और विधायक पहुंचे हैं।इनके आवास की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।यहां से प्रशिक्षण स्थल तक आने - जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को विभागीय शासकीय वाहनों से प्रशिक्षण स्थल तक जाने की मनाही है। तामझाम से दूर बतौर प्रक्षिणार्थी इस आयोजन में सम्मिलित होने के निर्देश के परिपालन में टूरिस्ट बसों में सवार होकर मंत्री, सांसद और विधायक प्रशिक्षण स्थल तक पहुंच रहे है। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की है।

सांसद- विधायकों को ही प्रवेश,मोबाइल के उपयोग पर रोक

भाजपा के सांसदों, विधायकों को ही प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने की अनुमति है। प्रशिक्षण कक्ष में मंच के अलावा उतनी ही कुर्सियां लगाई गई हैं जितने सांसद-विधायक अपेक्षित हैं। प्रशिक्षण में कुल 12 सत्र प्रस्तावित हैं। पहले दिन दो सत्र हुए। प्रशिक्षण के दौरान सांसदों-विधायकों को कक्ष में मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं है। पहले दिन सभी के मोबाइल जमा करवा लिए गए थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह दूसरे दिन प्रशिक्षण देंगे। अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने का प्रस्ताव है।

Next Story