Amarjeet Bhagat: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पूर्व मंत्री भगत की चेतावनी: कहा- मेरे विषय में भ्रामक समाचार प्रसारित न करें, वरना...
Amarjeet Bhagat: आयकर विभाग की रेड के बाद से चर्चा में आए भूपेश सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने अपने खिलाफ भ्रामक समाचार फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ऐसी खबरें फैसलाने वालों के साथ ही मीडिया को भी चेतावनी दी है...
Amarjeet Bhagat: रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सीतापुर सीट के पूर्व विधायक अमरजीत भगत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की खबरों से बेहद नाराज हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। भगत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने छवि खराब करने वालों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। भगत ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ वे कानूनी कार्यवाही करेंगे।
बता दें कि आयकर विभाग ने इसी वर्ष जनवरी के अंतिम समप्ताह में पूर्व मंत्री भगत और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी। आयकर विभाग के सूत्रों ने करीब 5 दिन से ज्यादा चली इस जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा होने का दावा किया था। इस बीच आयकर विभाग के सूत्रों से ही 3 दिन पहले एक और खबर आई जिसमें कहा गया कि आईटी ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजकर भगत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
इधर, अब खबर आ रही है कि आयकर विभाग के पत्र के आधार पर ईओडब्ल्यू-एसीबी में भगत के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। इस तरह की लगातार आ रही खबरों से आहत भगत ने आज एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें भगत ने कहा कि वे साफ सुधरी राजनीति करते हैं। वे किसान आदिवासी परिवार से आते हैं। उनको बदनाम करने के लिए भ्रमाक खबरें प्रसारित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- छापा ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर का छापा
रायपुर। भूपेश बघेल की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद आयकर विभाग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी सामने आया है। जिसके बाद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होनी तय मानी जा रही थी। कई गाड़ियों में करीब एक दर्जन अफसर आज सुबह अमरजीत भगत के निवास पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। कोयला घोटाले के आरोपियों में अमरजीत भगत का नाम भी शामिल है। कथित तौर पर कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का भी नाम है। उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में बताया जाता है। उनके खिलाफ करीब दस दिन पहले 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है। विस्तार से पढ़ें