Begin typing your search above and press return to search.

Ahmedabad London Plane Crash: प्लेन हादसे पर बाबा रामदेव ने जताई आशंका, कहा- कहीं तुर्किए ने तो....

योगगुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) का अहमदाबाद प्लेन हादसे (Ahmedabad Plane Hadsa) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हादसे के पीछे तुर्किए (Turkey) के हाथ होने की आशंका

प्लेन हादसे पर बाबा रामदेव ने जताई आशंका, कहा- कहीं तुर्किए ने तो....
X
By Chitrsen Sahu

Ahmedabad London Plane Crash: लखनऊ: योगगुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) का अहमदाबाद प्लेन हादसे (Ahmedabad Plane Hadsa) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हादसे के पीछे तुर्किए (Turkey) के हाथ होने की आशंका जताई है। दरअसल, उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं प्लेन क्रैश में तुर्किए का हाथ तो नहीं, उसने दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा तो नहीं किया, क्योंकि तुर्कि की एक विमान कंपनी विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है।

तुर्किए ने दुश्मनी तो नहीं निकाली: रामदेव

योगगुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने आगे कहा कि मुझे पता चला है कि तुर्कि की एक एजेंसी विमानों के मेंटेनेंस का काम करती था, कहीं तुर्किए ने इसके जरिए दुश्मनी तो नहीं निकाली। विमान हादसे के पीछे इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

भारतीय एयरलाइंस कंपनियां क्लाइंट

योगगुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने ये आशंका इसलिए जाहिर की है क्योकि तुर्किए की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवइडर है और भारतीय एयरलाइंस कंपनियां भी इसकी क्लाइंट है। जिसमें एयर इंडिया और इंडिगो भी शामिल थे।

12 जून को हुआ था दुर्घटना

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को विमान दुर्घटना हुआ था। इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 204 यात्रियों की मौत हो गई है। बता दें कि रुपाणी लंदन जा रहे थे। विमान अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश होकर नीचे गिर गया। विमान के धरती पर गिरते ही वह आग के गोले में बदल गया। एक बजकर 38 मिनट में यह विमान लंदन के लिए टेकऑफ हुआ था और दो मिनट बाद एक बजकर 40 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गया।

Next Story