Begin typing your search above and press return to search.

एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, नालंदा से बिना पूर्व सूचना के सीधे प्रदेश जेडीयू ऑफिस पहुंचे, मंत्री को छोड़ा और निकल गए

एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, नालंदा से बिना पूर्व सूचना के सीधे प्रदेश जेडीयू ऑफिस पहुंचे, मंत्री को छोड़ा और निकल गए
X
By Sandeep Kumar

पटना: सीएम नीतीश कुमार फुल एक्शन में हैं। सीएम शुक्रवार को नालंदा में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे प्रदेश जेडीयू ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री संजय झा को अपने वाहन से उतारा और फिर चल दिए।

उधर सीएम के वाहन से उतरने के बाद संजय झा मीडिया से रूबरू हुए और फिर कई सवालों पर अपना बयान दिया।

संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समय की पाबंदी को समझते है। सीएम नीतीश नालंदा से इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन कर लौट रहे थे। मुझे कुछ देर हो रही थी इसलिए छोड़ दिया। नीतीश कुमार इन दिनों फूल एक्शन में है। सभी कार्यालय में जाकर समय से पहुंचने का जायजा ले रहे है।

संजय झा ने आरजेडी एमपी मनोज झा के ठाकुर को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि

नीतीश कुमार हर जात और धर्म का सम्मान करते है। हालांकि उनका यह भी कहना था कि जब भी कोई बात रखे वो किसी समाज को आहत करने वाला होना चाहिए। इस कविता की क्या प्रासंगिकता है वो बहस का विषय है।

आरजेडी के एमएलए भाई वीरेंद्र के सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने की योग्यता पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने के हर गुण है। नीतीश कुमार का ट्रेक रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। अलायन्स को बनाने और एकजुट करने का काम नीतीश ने ही किया। जो दो पोल थे उसे एकसाथ नीतीश कुमार ने लाया।

वहीं सीट बंटवारे पर संजय झा ने कहा कि स्टेट में कमिटी बनाकर सीट फाइनल करना मुख्य उद्देश्य है। ज्यादा से ज्यादा जगह पर वन टू वन उम्मीदवार रखना उद्देश्य है। इस मामले में तेजी से काम हो रहा है। लालू और नीतीश में लगातार मुलाकात हो रही है। शुभ संकेत है। सभी चीजे ट्रेक पर चल रही है।दरभंगा एम्स मामले पर संजय झा ने कहा कि, अब भाजपा के लोग बोल रहे है कि वही शोभन में बनना चाहिए। दरभंगा में एम्स बनाने को नीतीश कुमार ने तय किया। 300 करोड़ मिट्टी भरने को कैबिनेट से पास किया। कुछ लोग दिल्ली में बैठकर गलत लिखवा दिया। डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी दो पत्र दरभंगा को लेकर लिखा है। जबतक केंद्र से एनओसी नही मिलेगा, मिट्टी कैसे भराएगा। अब भाजपा किस बात को लेकर धरना देने की बात कह रहे.

भाजपा को काम करना नही आता पर खराब करना अच्छे से आता है,

केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय एनओसी देगा उसी दिन से काम शुरू हो जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story