UP politics News: अब योग से तय होगा टिकट! केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि अब पार्टी टिकट वितरण में योग्यता के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी महत्व देगी। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी अब ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिनकी सोच सकारात्मक हो और स्वास्थ्य उत्तम हो। इस घोषणा के दौरान जयंत ने मंच से एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, "टिकट लेने के दौरान ज़्यादातर लोगों की सांस फूल जाती है।"

UP politics News: मेरठ: विश्वभर में आज यानी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र में स्थित चर्च प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने न केवल पार्टी की भावी रणनीति साझा की, बल्कि युवाओं को लेकर एक नई सोच का संकेत भी दिया। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि अब पार्टी टिकट वितरण में योग्यता के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी महत्व देगी। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी अब ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिनकी सोच सकारात्मक हो और स्वास्थ्य उत्तम हो। इस घोषणा के दौरान जयंत ने मंच से एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, "टिकट लेने के दौरान ज़्यादातर लोगों की सांस फूल जाती है।"
अबकी बार जो योग में फिट होगा, वही राजनीति में हिट होगा
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मंच से हसते हुए कहा कि 'अबकी बार जो योग में फिट होगा, वही राजनीति में हिट होगा।' कार्यक्रम के दौरान जब जयंत खुद योग कर रहे थे, तो आयोजनों में थोड़ा अव्यवस्था फैल गई, क्योंकि लोग सेल्फी लेने के चक्कर में उनके पीछे बैठ गए। मंच पर उनके पास बैठे सुनील रोहटा योग करने के बजाय फोटो खिंचवाने में मशगूल दिखे, जिस पर जयंत ने तुरंत माइक से कहा, 'जो सही योग करेगा, उसे टिकट मिलेगा।' जयंत चौधरी ने यह भी घोषणा की कि अगली बार जब टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी, तो वह एक नई परंपरा शुरू करेंगे- 'जो नेता योग के आसन सही ढंग से कर पाएगा, उसी को पार्टी का टिकट मिलेगा।' उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल राजनीति को स्वास्थ्य से जोड़ेगी, बल्कि उम्मीदवारों में अनुशासन और सजगता भी लाएगी।
युवाओं को दिया बड़ा संदेश
कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को एक बड़ा संदेश देते हुए बताया कि उन्होंने संसद में एक निजी विधेयकप्रस्तुत किया है, जिसमें चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा गया है। उनका तर्क है कि जब 18 वर्ष के युवा वोट डाल सकते हैं, शादी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं, तो उन्हें चुनाव लड़ने का भी अधिकार मिलना चाहिए।
जयंत के भाषण को सराहा
जयंत चौधरी ने वैश्विक परिस्थितियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब दुनिया तनाव और युद्ध की स्थिति से जूझ रही है, तब भारत के पास एक संतुलित और एकजुटता का दृष्टिकोण है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर अब पहले से कहीं अधिक अहम हो चुकी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने जयंत के भाषण को खूब सराहा। इस अवसर पर रालोद ने यह संकेत दे दिया कि आने वाले चुनावों में पार्टी नई सोच और नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने वाली है।
