Begin typing your search above and press return to search.

SI अनंतनाग की विदाई में भावुक हुआ पुलिस विभाग, विदाई समारोह का आयोजन कर भेंट की गई स्मृति चिन्ह

SI अनंतनाग की विदाई में भावुक हुआ पुलिस विभाग, विदाई समारोह का आयोजन कर भेंट की गई स्मृति चिन्ह
X
By NPG News

धमतरी 30 जून 2020. जिले के थाना नगरी में पदस्थ उप निरीक्षक अनंत नाग पुलिस विभाग में करीब चार दशक तक सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए. थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान थाना के अधिकारी कर्मचारी भावुक नजर आए. स्टाफ ने भावभीनी विदाई देने के साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. ज्ञात हो कि अनंत नाग वर्ष1981 में जगदलपुर जिले में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे. आरक्षक से एसआई बने नाग ने 39 साल की सेवा पुलिस विभाग में दी.

अपने अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम जनता के बीच उनका व्यक्तित्व काफी लोकप्रिय एवं मिलनसार रहा. उनके अनुभव के बलबूते कई पेचीदे मामले भी पुलिस विभाग ने निबटाये. यही वजह है कि उन्हें विदाई देते अधिकारी कर्मचारी भावुक हो गए. सभी की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस अवसर पर थाना प्रभारी एन एस ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक निषाद, सिदार, प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा, उमाकांत साहू सहित थाना के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Next Story