Begin typing your search above and press return to search.

शादी को लेकर यह बयान देकर फंसे पुलिस कमिश्नर; महिलाएं खुश तो पुरुष कर रहे आलोचना

By NPG News

भुबनेश्वर, 04 जनवरी 2020। जीवनसाथी कैसा हो, क्या देखकर शादी करें, किस तरह बनेगी अच्छी जोड़ी…यह बताने के लिए फूफा-मामा से लेकर अब ऑनलाइन सर्विस भी उपलब्ध है, लेकिन यदि एक सीनियर आईपीएस और बड़े शहर का पुलिस कमिश्नर यह सलाह दे तो चर्चा तो होगी ही। इनमें कुछ लोग तारीफ करेंगे तो कोई बुराई करेगा। दरअसल, भुबनेश्वर के पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी रेवेंशॉ कॉलेज में एक सेमिनार में गर्ल्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लड़कियां ऐसे लड़के से शादी करें जो खाना बनाना जानता है। जब तक के समाज यह सोचता रहेगा कि रसोई करना महिलाओं का काम है, तब तक यह देश विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने लंदन का किस्सा सुनाया कि जब वे आईपीएस बनने के बाद पढ़ाई करने लंदन गए थे तो वहां जिस घर में रहते थे, वहां बुजुर्ग अंकल-आंटी बारी-बारी खाना बनाते थे। आंटी ब्रेकफास्ट तैयार करती थीं तो अंकल से कहती थीं कि अब लंच तुम्हें तैयार करना है। तब से ही उनका मानना है कि बचपन से ही लड़की के साथ लड़के को भी खाना बनाना सीखना चाहिए। शादी से पहले लड़की को पूछना चाहिए कि लड़के को खाना बनाना आता है कि नहीं? यदि नहीं आता तो शादी न करें। जिस दिन तक लड़कियां ये न बोल पाएं तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता। लड़के रसोई नहीं करेंगे तो यह नहीं समझ पाएंगे कि रसोई का क्या महत्व है। पुलिस कमिश्नर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है तो बड़ी संख्या में लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

Next Story