Begin typing your search above and press return to search.

IPS अभिषेक मीणा को पुलिस वीरता पदक…. IPS विजय अग्रवाल व राजेश अग्रवाल सराहनीय सेवा पदक…. 14 पुलिसकर्मियों के लिए वीरता व सेवा पदक का ऐलान

IPS अभिषेक मीणा को पुलिस वीरता पदक…. IPS विजय अग्रवाल व राजेश अग्रवाल सराहनीय सेवा पदक…. 14 पुलिसकर्मियों के लिए वीरता व सेवा पदक का ऐलान
X
By NPG News

रायपुर 14 अगस्त 2020 । वीरता और सर्विस पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। इस बार कोरबा SP को वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा।प्रदेश के कुल 14 पुलिसकर्मियों को उनके अदम्य साहस केलिए पुरस्कृत किया जायेगा। गैलेंटरी पुरस्कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस है. उनके खाते में 81 मेडल गए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर सीआरपीएफ (55 मेडल) और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस (23 मेडल) है. गृह मंत्रालय ने गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी की है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पुलिस को 16, अरुणाचल प्रदेश पुलिस को 4, असम पुलिस को 21, छत्तीसगढ़ पुलिस को 14, गोवा पुलिस को एक, गुजरात पुलिस को 19, हरियाणा पुलिस को 12, हिमाचल प्रदेश पुलिस को 4, झारखंड पुलिस को 24, कर्नाटक पुलिस को 18 गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड मिले हैं.

वही छत्तीसगढ़ के आईपीएस अभिषेक मीणा कोे पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, वहीं SI महेंद्र सिंह ध्रुव और इंस्पेक्टर मालिक राम को भी सम्मान मिलेगा।

वहीं सराहनीय सेवा मैडल से 11 पुलिसकर्मियों को सम्मान किया जायेगा। IPS विजय अग्रवाल, IPS राजेश अग्रवाल के अलावे, सहायक कमांडेंट संजय कुमार दीवान, इंस्पेक्टर मोहम्मद याकूब मेमन, एएसआई सुनीता साहू, एएसआई संजय सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर हरिविलास जटाव, हेड कांस्टेबल जयसिंह स्वाधु, हेड कांस्टेबल बंधुराम नेताम, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल स्वर्णा कुमार इक्का शामिल हैं।

Next Story