Begin typing your search above and press return to search.

PM करेंगे सभी राज्यों के CM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग….16 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चर्चा….कोरोना संकट और लॉकडाउन पर चर्चा

PM करेंगे  सभी राज्यों के CM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग….16 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चर्चा….कोरोना संकट और लॉकडाउन पर चर्चा
X
By NPG News

नयी दिल्ली 12 जून 2020।देश में कोरोना वायरस के गहराते संकट के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं.पीएम मोदी दो दिन लगातार अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी. दोनों दिन पीएम मोदी की राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर तीन बजे से शुरू होगी.16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, जहां कोरोना की रफ्तार धीमी है या जहां कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छी है. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड और झारखंड जैसे कई राज्य शामिल हैं.

वहीं 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है. 17 जून को पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे.

Next Story