Begin typing your search above and press return to search.

PM मोदी का ट्विट .. भारत को धन्यवाद के साथ गंभीर संदेश भी.. लिखा – “विजय की शुरुआत का नाद.. इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए सोशल डिस्टेसिंग के बंधनों में बांध लें”

PM मोदी का ट्विट .. भारत को धन्यवाद के साथ गंभीर संदेश भी.. लिखा – “विजय की शुरुआत का नाद.. इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए सोशल डिस्टेसिंग के बंधनों में बांध लें”
X
By NPG News

रायपुर,22 मार्च 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए PM मोदी के जनता कर्फ़्यू और पाँच बजे जनता द्वारा पाँच मिनट तक थाली ताली और शंख के साथ नाद के आह्वान के सफल होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आभार जताया है। PM मोदी ने बैक टू बैक दो ट्विट किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विट में देश के नाम गंभीर संदेश भी छूपा हुआ है, जो संकेत दे रहा है कि, आने वाले दिनों में क्या किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ़्यू है़शटैग के साथ लिखा है –

“ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ट्विट स्पष्ट संकेत दे रहा है कि, समूह से दूरी बनाए रखनी होगी.. और स्वअनुशासन का बंधन जारी रखना होगा.. क्योंकि लड़ाई लंबे समय तक चलेगी।

Next Story