Begin typing your search above and press return to search.

जनसंघ के समय के विधायक रहे 85 बरस के देवेश्वर सिंह के पास आया PM मोदी का फ़ोन..कहा  “देवेश्वर जी कैसे हैं.. ख़्याल रखिए अपना.. एयरपोर्ट हो गया.. ट्रेन भी दिल्ली तक होगी”

जनसंघ के समय के विधायक रहे 85 बरस के देवेश्वर सिंह के पास आया PM मोदी का फ़ोन..कहा  “देवेश्वर जी कैसे हैं.. ख़्याल रखिए अपना.. एयरपोर्ट हो गया.. ट्रेन भी दिल्ली तक होगी”
X
By NPG News

अंबिकापुर,23 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ़ोन संभाग के वयोवृद्ध कार्यकर्ता जो जनसंघ के समय के विधायक और भाजपा के आधार स्तंभ रहे हैं, उन 85 वर्षीय देवेश्वर सिंह के पास आया। क़रीब दो मिनट के संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कुशल क्षेम पूछी, और कहा कि वे अपना ख़्याल रखें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर प्रचारक सरगुजा संभाग में काम कर चुके हैं। PM मोदी ने कहा
“देवेश्वर जी नमस्ते..आपका आशीर्वाद लेने के लिए फ़ोन किया..आपको नमस्ते करने के लिए फ़ोन किया..”

पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह ने कोविड 19 से बचाव उपायों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
“सब आप लोगों का आशिर्वाद है.. आप लोगों के साथ रहकर जो काम सीखा है.. उसी से देश की सेवा काम कर रहा हूँ”
1967 से 1972 तक विधायक रहे देवेश्वर सिंह 1977 में अविभाजित सरगुजा भाजपा ज़िले के अध्यक्ष भी रहे। सरगुजा संभाग कार्यालय के लिए ज़मीन भी उनकी दान की हुई ज़मीन पर निर्मित है।

पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि, दिल्ली तक सीधी ट्रेन दे दीजिए.. आप चाहेंगे तो तुरंत हो जाएगा.. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
“वह भी हो जाएगा.. अभी आपके एयरपोर्ट का काम कर दिया है..”

PM मोदी ने आग्रह किया –
“अपना ख़्याल रखिएगा. “

Next Story