Begin typing your search above and press return to search.

22.6 किलो चांदी की इस ईंट से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, अयोध्या पहुंची ईंट

22.6 किलो चांदी की इस ईंट से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, अयोध्या पहुंची ईंट
X
By NPG News

NPG.NEWS
फैैैैैजाबाद, 28 जुुलाई 2020। अयोध्या में भगवान श्रीराममंदिर के भव्य मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। ये चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है। यह शुद्ध चांदी की 22.6 किलोग्राम वजनी ईंट है। चांदी की आज के रेट के हिसाब से देखें तो इस ईंट की कीमत करीब 15 लाख 59 हजार है। भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे। इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं। भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे। भूमिपूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है।

Next Story