Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की बातचीत, सचिन, गांगुली समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद…कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए दिया ये 5 सूत्रीय मंत्र

पीएम मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की बातचीत, सचिन, गांगुली समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद…कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए दिया ये 5 सूत्रीय मंत्र
X
By NPG News

नईदिल्ली 4 अप्रैल 2020। इस कड़ी में उन्होंने आज अलग-अलग खेल के क्षेत्रों जुड़े 40 धुरंधर खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये बात की। इनमें महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जैसी हस्तियां शामिल थीं। पीएम ने इन खिलाड़ियों के जरिए देश की जनता से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील करने को कहा।

इसी वार्तालाप के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को एक 5 सूत्रीय मंत्र दिया, जिससे कोविड 19 की महामारी से बचा सके। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग के बारे में बताया। प्रधानमंत्री कार्यायल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह देश को गौरव दिलाया है, अब राष्ट्र का मनोबल बढ़ाने और सकारात्मक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिकाने का जिम्मेदारी भी उनकी है।

पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर्स के अलावा शटलर पीवी सिंधु, धावक हिमा दास, शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, शूटर अभिषेक वर्मा, पैरा एथलीट शरद कुमार प्रमुख थे।

विश्व चैम्पियनशिन कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत ने भी इस कॉल में हिस्सा लिया और उसकी एक क्लिप ट्विटर पर डाली। इसमें मोदी ने कहा, ‘आपके सुझावों पर भी सरकार द्वारा पूरा ध्यान दिया जाएगा। कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में हमें टीम इंडिया के रूप में भारत को विजयी बनाना है। मुझे विश्वास है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से देश में नई ऊर्जा का संचार होता है।’

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खिलाड़ियों से बात करके उनसे अपने सोशल मीडिया द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।’

Next Story