Begin typing your search above and press return to search.

PM मोदी ने मांगी माफी….लॉकडाउन पर बोले- “मालूम है लोगों को परेशानी हो रही होगी, लेकिन ये जरूरी था….गरीबों से मैं माफी मांगता हूं”… मन की बात पर प्रधानमंत्री ने की कोरोना पर बात

PM मोदी ने मांगी माफी….लॉकडाउन पर बोले- “मालूम है लोगों को परेशानी हो रही होगी, लेकिन ये जरूरी था….गरीबों से मैं माफी मांगता हूं”… मन की बात पर प्रधानमंत्री ने की कोरोना पर बात
X
By NPG News

नयी दिल्ली 29 मार्च 2020। लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से माफी मांगी है। मन की बात के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को हो रही परेशानी को लेकर खेद जताया।

“देशवासी समझते होंगे कि “ये प्रधानमंत्री कैसा है, जिसने जनता को परेशानी में डाल दिया”?….लेकिन ऐसा करना जरूरी थी, मैं परेशानी के लिए खासकर गरीब जनता से क्षमा मांगता हूं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ फैसलों की वजह से आपकी जिंदगी में परेशानी आ गई है. गरीबों को खास दिक्कत हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम है कि आपमें से कुछ हमें नाराज भी होंगे. लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए ये कदम जरूरी थे. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस इंसान को मारने की जिद ले बैठा है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन आपको बचाने के लिए लगाया गया है.

मोदी ने आगे कहा, ‘’कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. ये ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न कमजोर, ताकतवर हर किसी को चुनौती दे रहा है. ये ना तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही ये कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम. कुछ लोगों को लगता है कि वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो ऐसा करके वो मानो जैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं, ये भ्रम पालना सही नहीं है. ये लॉकडाउन आपके खुद के बचने के लिए है. आपको अपने को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है.’’

मोदी ने कहा, ‘’आप जैसे साथी चाहे वो डॉक्टर हों, नर्स हों, पैरा मेडिकल, आशा, एएनएम कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी हो आपके स्वास्थ्य की भी देश को बहुत चिंता है. इसी को देखते हुए ऐसे करीब 20 लाख साथियों के लिए 50 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा सरकार ने की है.’’

Next Story