कवर्धा, 20 जनवरी 2020। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम द्वारा आगामी 21 जनवरी दिन मंगलवार को सबेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट में मेसर्स अर्ल्ट सिक्यूरिटी सर्विस प्रोग्रेसिव पॉईट फल मार्केट के पास लालपुर रायपुर द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 15 पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक, दो वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 8000-12000 रूपये प्रतिमाह तथा कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा है। इसी तरह सुपरवाईजर (पुरूष) के 10 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर एवं एक वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 8000-12000 रूपये प्रतिमाह कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा है। सहायक सुपरवाईजर (पुरूष) के 10 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर एवं एक वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 8000-12000 रूपये प्रतिमाह, कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा है। सिक्यूरिटी गार्ड (पुरूष) के 270 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 6500-10000 रूपये प्रतिमाह, कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, धरसींवा है। एजेंट के 90 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रू. कमिशन आधार पर, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य, फर्निचर कारिगर के 10 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण व एक वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 8000-12000 रूपये प्रतिमाह, कार्यक्षेत्र रायपुर, कारपेंटर हेल्पर (पुरूष) के 10 पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 6000-12000 रूपये प्रतिमाह, कार्यक्षेत्र रायपुर पर भर्ती किया जाना है। इन पदों हेतु आयुसीमा न्यूनतम 18 से 45 वर्ष है। पद, संस्था, कार्य एवं अन्य जानकारी श्री अमित द्विवेदी, मैनेजर, के मोबाइल नंबर 87200-05500, 98933-07993 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति-निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे उपस्थित हो सकते है।