Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2021: के सस्पेंड होने से उदास थी इंग्लैंड की ये महिला खिलाड़ी तो धौनी की CSK ने भेजा खास गिफ्ट

IPL 2021: के सस्पेंड होने से उदास थी इंग्लैंड की ये महिला खिलाड़ी तो धौनी की CSK ने भेजा खास गिफ्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 मई 2021। IPL 2021: दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 कोरोना के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स और उसके बाद दिल्ली-हैदराबाद के एक के बाद एक करके खिलाड़ियों के संक्रमण के चपेट में आने के बाद ये फैसला लिया गया. बीसीसीआई ने मंगलवार को जहां आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है तो वहीं इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार केट क्रॉस को अपनी पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स से बाद के दिनों में एक विशेष उपहार मिला


IPL 2021 के निलंबन की खबर जानने के बाद केट क्रॉस निराश हो गई थीं, हालांकि, जब उन्हें आखिरकार सीएसके की पहली जर्सी मिली तो वह बहुत खुश है और अपनी खुशी का इजहार उन्होंने सोश्ल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वो येली जर्सी पहने हुए नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी जर्सी पर केट क्रॉस का नाम लिखा हुआ है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “चेन्नई सुपर किंग्स को धन्यवाद जिन्होंने मेरी पहली सीएसके शर्ट भेजी। जब सुरक्षित वातावरण में दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत होगी तो मैं घर से सपोर्ट करुंगी.”

Next Story