Begin typing your search above and press return to search.

PHE मंत्री रुद्र गुरू के बंगले का नाम होगा सतनाम सदन, जेल रोड पर स्थित आवास का मंत्री ने किया मुआयना

PHE मंत्री रुद्र गुरू के बंगले का नाम होगा सतनाम सदन, जेल रोड पर स्थित आवास का मंत्री ने किया मुआयना
X
By NPG News

NPG News
रायपुर, 25 जनवरी 2020। पीएचई एवं ग्रामोद्योग मंत्री रुद्र गुरू के बंगले का निबटारा हो गया है। गृह विभाग ने उन्हें जेल रोड पर उस बंगले को अलाट किया है, जिसमें बीजेपी सरकार के समय मंत्री ननकीराम कंवर रहते थे।
रुद्र गुरू को पहले शंकर नगर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बंगला एलाट किया था। लेकिन, साल भर की प्रतीक्षा के बाद भी जब किन्हीं कारणों से बृजमोहन ने जब बंगला खाली करने में असमर्थता जताई तो गृह विभाग ने पीएचई मिनिस्टर से नए बंगले का विकल्प दिया। उन्होंने जेल रोड के बंगले को पसंद किया। उनके सरकारी आवास में मरम्मत और साज-सज्जा का काम द्रूत गति से चल रहा है। आज मंत्री ने विभागीय अफसरों के साथ बंगले के कार्यों का मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बंगले का नाम पहले धरोहर था। लेकिन, अब इसका नामकरण सतनाम सदन किया गया है। ब्रेकेट में धरोहर लिखा गया है।

Next Story