Begin typing your search above and press return to search.

पेट्रोल के दाम फिर बढ़े, डीजल के दाम में भी लगातार 16वें दिन बढ़त, जानें आज क्या है नया रेट….आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे करें चेक

By NPG News

नईदिल्ली 22 जून 2020. लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 33 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल के मूल्य में 58 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 78.78.85 रुपये प्रति लीटर बिका। इसके साथ ही, पेट्रोल की कीमत दिल्ली में सोमवार को करीब 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल का मूल्य नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम तेजी से बढ़ने से दोनों के मूल्य का अंतर घटकर महज 71 पैसे रह गया है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.30 रुपये यानी 11.65% और डीजल 9.46 रुपये यानी 13.63% महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 32-32 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.27 रुपये और 86.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 82.87 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल कोलकाता में 53 पैसे महंगा होकर 74.14 रुपये, मुंबई में 55 पैसे महंगा होकर 77.24 रुपये और चेन्नई में 50 पैसे की वृद्धि के साथ 76.30 रुपये प्रति लीटर बिका।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 22 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) ,चेन्नई (Chennai) व अल्य प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे.

असल में जब कच्चे तेल की कीमतें काफी नरम थीं, तो सरकार ने टैक्सेज में भारी बढ़त कर इनके दाम बढ़ा दिए। इससे पेट्रोलियम कंपनियों को कोई फायदा नहीं हुआ है। अब जब कच्चे तेल की लागत एक महीने में दोगुना हो गई है तो पेट्रोलियम कंपनियों को अपना फायदा बनाए रखने के लिए इनकी कीमतें लगातार बढ़ानी पड़ रही हैं।

जब कच्चे तेल की कीमत 34-35 डॉलर से ऊपर पहुंच गई, तब चुनौती बढ़ने लगी और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाने पड़े। लेकिन कच्चे तेल की यह कीमतें एक साल पहले की तुलना में आधी हैं, इसलिए दाम बढ़ाने पर सवाल उठने लगे।

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Next Story