Begin typing your search above and press return to search.

पेट्रोल पंप में फेंका पेट्रोल बमः तेल भरवाने के बाद पंप कर्मियों द्वारा पैसा मांगने पर बदमाशों ने पेट्रोल पम्प में फेंका पेट्रोल, यूपी, बिहार टाईप घटना से पुलिस के साथ लोग भी सकते में

पेट्रोल पंप में फेंका पेट्रोल बमः तेल भरवाने के बाद पंप कर्मियों द्वारा पैसा मांगने पर बदमाशों ने पेट्रोल पम्प में फेंका पेट्रोल, यूपी, बिहार टाईप घटना से पुलिस के साथ लोग भी सकते में
X
By NPG News

NPG.NEWS
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2021। बिलासपुर के रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप में 3 बाइकों में पहुँचे बदमाशो ने पहले पेट्रोल तो भरवा लिया पर भराये गए पेट्रोल के पैसे मांगने पर पहले चाकू, हाकी,लाठी दिखा कर बदमाशों ने पहले तो पेट्रोल पंप कर्मियो को धमकाया फिर पेट्रोल पंप में बोतल बम फेक दिया। बोतल बम धमाके के साथ पम्प के नोजल के सामने गिरी,ठीक उसी वक्त एक बाइकर पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवा रहा था,गनीमत हैं कि किसी किस्म की अप्रिय घटना नही घटी। किसी तरह फायर सिलेंडर से जलते हुए बोतल बम की आग पर कर्मियों ने काबू पाया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी के अनुसार श्रीकांत वर्मा मार्ग रोड़ सांई परिसर थाना तारबहार निवासी कृष्णा सिंह व्यापार विहार स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप में मैनेजर हैं। उन्होंने थाना सिविल लाइन में शिकायत करते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात पम्प में तीन बाइकों में 10 से 12 युवक पहुँचे और पेट्रोल भरवाने के बाद जब पम्प कर्मियों द्वारा पैसा मांगा गया तो इन लोगो के द्वारा आनाकानी करते हुए विवाद करने लगे।देखने मे सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लग रहे थे व सभी हाकी,डंडा,बेसबाल, बैट, चाकू से लैस थे,और उसे दिखा कर पम्प कर्मचारियों को डरा धमका रहे थे। लगभग 15 से 20 मिनट तक विवाद करने के पश्चात ये लोग चले गये इनके हरकतो से लग रहा था कि ये किसी बडी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे। इस घटना की सीसीटीव्ही फुटेज भी हमारे पास उपलब्ध है। मैनेजर कृष्णा सिंह ने बताया कि रात्रि करीब 1/15 बजे के आसपास एक ग्राहक पम्प में पेट्रोल डलवा रहा था इसी बीच एक जोर का धमाका हुआ और आग से जलता हुआ एक गोला ठीक नोजल के सामने गीरा जिसे रोड की तरफ से फेका गया था पम्प के कर्मचारियो ने जल्दी से फायर सिलेण्डर से आग पर काबू किया अन्यथा बहुत गंभीर दुर्घटना घट सकती थी। कर्मचारी तुरंत रोड की तरफ भागे तब तक वे लोग भाग चुके थे।
सामने बैंक के गार्ड ने बताया कि वे लोग 3 की संख्या में मोटर सायकिल से आए थे और किनारे से छुपकर उन्होने इस बोतल बम को फेका और महाराणा प्रताप चौक की तरफ भाग गए। गार्ड के बताए हुलिए अनुसार ये उनमें से ही 3 लोग थे जिन्होने रात्रि पेट्रोल पम्प में विवाद किया था। इस घटना की सीसीटीव्ही फुटेज भी मौजूद है। प्रार्थी के अनुसार ये लोग बहुत बडी घटना को अंजाम देना चाहते थे और यदि आग पर काबू नही पाया जाता या यह बोतल बम सीधे नोजल पर गिरता तो बहुत भयानक घटना हो सकती थी। इसकी जांच करते हुए इस पर कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग पेट्रोल पंप के मैनेजर ने अपने मालिक मनेंद्र सिंग की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में की है।

ये हैं वाहनों का नम्बर:-
प्रार्थी के अनुसार हथियार बन्द बदमाश जिस वाहन से आए थे उसका नंबर (1) सी.जी.10 ए टी 1807 मोटर साइकिल, (2) सी.जी. 10 ए एन 6748 स्कूटी हैं तथा बाकी वाहनो का नंबर उन्हें स्पष्ट नही है ।

पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश कर 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वही तीन को हिरासत में लिया है।

Next Story