Begin typing your search above and press return to search.

फिर कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, इस वजह से अभी और गिरेंगे दाम…जानिए आज का भाव

By NPG News

नईदिल्ली 6 फरवरी 2020। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट 12 जनवरी के बाद से ही देखने को मिल रही है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए बुधवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की गिरावट हुई है, इससे यहां पेट्रोल का भाव 72.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल गुरुवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ 65.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

एक लीटर पेट्रोल की कीमत नौ पैसे कम हुई है, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे और चेन्नई में इसका दाम 10 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.89, 75.57, 78.55 और 75.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 13 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.92, 68.29, 69.09 और 69.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Next Story