Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना की दवा एक-दो दिनों में लोगों को मिलनी शुरू हो जायेगी….. DRDO की 2DG दवा की 10 हजार से ज्यादा डोज बनकर हुई तैयार…. इलाज में मिलेगी बहुत मदद

कोरोना की दवा एक-दो दिनों में लोगों को मिलनी शुरू हो जायेगी….. DRDO की 2DG दवा की 10 हजार से ज्यादा डोज बनकर हुई तैयार…. इलाज में मिलेगी बहुत मदद
X
By NPG News

नयी दिल्ली 16 मई 2021। कोरोना के लिए तैयार दवा 2DG जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध हो जायेगी। DRDO ने इस दवा को तैयार किया है और एक-दो दिनों के भीतर ये दवा आमलोगों के लिए उपलब्ध हो जायेगा। सूत्रों के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज़ लैब में 10 हजार डोज़ बनकर तैयार हो गई हैं और अगले एक-दो दिनों में डीआरडीओ के अस्पतालों में उपलब्ध भी हो जाएंगी। डीआरडीओ की दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ऐंड एलाइड साइंसेज (इनमास) ने हैदराबाद की रेड्डी लैब के साथ मिलकर इस दवाई को तैयार किया है. डीआरडीओ का दावा है कि क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान ये पाया गया कि जिन कोविड-मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्द नेगेटिव आई है.

हालांकि कहा ये जा रहा है कि डॉ रेड्डीज लैब जून से हर सप्ताह इसके 1 लाख डोज बनाने शुरू कर देगी, ताकि आमलोगों तक ये दवा बेहद ही सहजता से पहुंच सके। इस दवा का इस्तेमाल करना बेहद आसान है, क्योंकि इसे सिर्फ पानी में घोलकर पिलाया जाना है। इस दवा के इस्तेमाल से आक्सीजन पर निर्भरता तो कम होती ही है, जल्द ही मरीज स्वस्थ्य भी हो जाता है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पिछले हफ्ते डीआरडीओ ने एक बड़ी राहत की खबर दी थी. डीआरडीओ ने एंटी-कोविड दवाई बनाने का दावा किया था. डीआरडीओ का दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस दवाई के सेवन से कोरोना से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा और जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दे दी है.

डीआरडीओ की इस दवाई को लेकर खुद रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से जानकारी देते हुए बताया था कि ये एक जैनेरिक मोल्कियूल है और ग्लूकोज का एक ऐनोलोग है, इसलिए ये भरपूर मात्रा में मार्केट में उपलब्ध है. ये एक सैशे में पाउडर फॉर्म में मिलती है और पानी में घोलकर पी जा सकती है.

Next Story