
मुंबई 24 दिसंबर 2020. अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है और उस पर केएल राहुल ने कॉमेंट किया है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए डायलॉग को लेकर यूजर्स मजे ले रहे हैं और रिलेशनशिप पर कॉमेंट कर रहे हैं। दरअसल अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा फूलों से ढका हुआ है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘फूल मुझे खुशियां देते हैं।’ उनकी इस पोस्ट पर केएल राहुल ने कॉमेंट करते हुए एक फूल पोस्ट किया है।
दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर हुई इस बातचीत के बाद यूजर्स उनकी ‘रिलेशनशिप’ को लेकर कॉमेंट करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आप दोनों ही फूल जैसे हैं। इससे पहले नवंबर में केएल राहुल ने अथिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे पागल लड़की।’ दोनों की रिलेशनशिप को लेकर अकसर कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन अथिया या फिर केएल राहुल ने इस पर खुलेतौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है।
View this post on Instagram
हालांकि ऐसे एक सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा था कि वह बेटे अहान की गर्लफ्रेंड को प्यार करते हैं। अथिया भी जिसे पसंद करेंगी, वह उसके साथ हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे उनकी रिलेशनशिप को लेकर कोई परेशानी नहीं है। मेरी पत्नी माना को भी बच्चों की रिलेशनशिप को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, वे जिसमें खुश हैं। हम लोग भी उसी में खुश हैं।
बता दें कि 2020 की शुरुआत में अथिया और केएल राहुल को थाईलैंड में एक साथ देखा गया था। दोनों ही अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड में थे। दोनों के बीच रिलेशनशिप की चर्चाएं फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस के कॉमेंट्स से शुरू हुई थीं। दरअसल विक्रम ने अथिया की एक पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा था, ‘इन दिनों आप बेहद हाइपर और एक्साइट दिख रही हैं? जाइए अब केएल?… कुआलालाम्पुर???’