Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के खिलाफ जंग में राजधानी के लोगों ने दिखाई एकजुटता, जलाए मंगल दीप.. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने भी कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दीये..

कोरोना के खिलाफ जंग में राजधानी के लोगों ने दिखाई एकजुटता, जलाए मंगल दीप.. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने भी कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दीये..
X
By NPG News

रायपुर 5 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोग रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाए। ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर का भी दिखाई दिया।

पीएम की अपील के बाद राजधानी के लोगों ने भी अपने अपने घरों में दिये, मोमबत्तियां और टार्च जलाए। साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दिया जलाया। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी अपने परिवार के साथ दिया जलाया।

बता दें पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की थी।

Next Story