Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 16 स्पेशल ट्रेन, सफर पर निकलने के पहले देख लें पूरी लिस्ट

यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 16 स्पेशल ट्रेन, सफर पर निकलने के पहले देख लें पूरी लिस्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 मई 2021. भारतीय रेलवे पिछले वर्ष से यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन सर्विसेज चला रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद रेलवे सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, इनमें से कुछ ट्रेनें लो ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही थीं. Eastern Railway ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए हैं.

रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट शेयर करके ये बताया है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा.

जिन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है उनमें 7 मई से बिहार (Bihar) के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है. 7 मई से पश्विम बंगाल के हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.

ट्रेन संख्‍या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्‍या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी. कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है.

यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्रतटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है. सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03187 और 03188 को भी रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें 7 मई 2021 से रद्द की गई हैं.

ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर – 02019 हावड़ा-रांची
  • ट्रेन नंबर – 02020 रांची-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर – 02339 हावड़ा-धनबाद
  • ट्रेन नंबर – 02340 धनबाद हावड़ा
  • ट्रेन नंबर – 03027 हावड़ा-अजीमगंज
  • ट्रेन नंबर – 03028 अजीमगंज-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर – 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर – 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर – 03117 कोलकाता-लालगोला
  • ट्रेन नंबर – 03118 लालगोला-कोलकाता
  • ट्रेन नंबर – 03187 सियालदह रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर – 03188 रामपुरहाट-सियालदह
  • ट्रेन नंबर – 03401 भागलपुरदानपुर
  • ट्रेन नंबर – 03402 दानापुर-भागलपुर
  • ट्रेन नंबर – 03502 आसनसोल-हल्दिया
  • ट्रेन नंबर – 03501 हल्दिया-आसनसोल
Next Story