Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: होली में घर जाने वालों को रेलवे ने दी खुशखबरी, मार्च तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… देखें पूरी सूची

यात्रीगण ध्यान दें: होली में घर जाने वालों को रेलवे ने दी खुशखबरी, मार्च तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… देखें पूरी सूची
X
By NPG News

नईदिल्ली 29 जनवरी 2021. आप होली में ट्रेन (Holi Special Trains) से अपने घर जानें का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां..भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग के मद्देनजर कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि अब आप इन ट्रेनों में मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक कराने में सक्षम हैं. आपको बता दें कि इस बार 28 और 29 मार्च को होली है.

रेलवे (Indian Railways) की मानें तो बढ़ी हुई अवधी वाली ट्रेनों में 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को भी रेलवे के द्वारा शामिल किया गया है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, पंजाब, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनों के नाम भी हैं. यही नहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है.

यहां आपको बता दें कि जिन ट्रेनों के समय में विस्तार करने का काम रेलवे के द्वारा किया गया है उनके लिए टिकटों की बुकिंग 29 जनवरी से ही आप कर सकते हैं. टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट व एप के माध्यम से यात्री कर सकते हैं. ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा और रामेश्वरम के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों के फेरे में भी विस्तार करने का काम रेलवे ने किया है.

इधर पश्चिमी रेलवे ने भी 12 जोड़ी ट्रेनों के समय विस्तार की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. इस बाबत पश्चिमी रेलवे के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है.

एक नजर इन ट्रेनों पर डालें…

1. ट्रेन संख्‍या 09708 (श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

2. 09707 (बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल) 02 अप्रैल 2021 तक चलेगी

3. 02473 (बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 29 मार्च 2021 तक चलेगी

4. 02474 (बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 30 मार्च 2021 तक चलेगी

5. 02489 (बीकानेर-दादर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 30 मार्च 2021 तक चलेगी

6. 02490 (दादर-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

7. 02495 (बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 25 मार्च 2021 तक चलेगी

8. 02496 (कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल) 26 मार्च 2021 तक चलेगी

9. 02458 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

10. 02457 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

11. 04712 (श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

12. 04711 (हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

13. 04731 (दिल्ली-बठिंडा स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

14. 04732 (बठिंडा-दिल्ली स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

15. 02471 (श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

16. 02472 (दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

17. 04888 (बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

18. 04887 (ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल) 01 अप्रैल 2021 तक चलेगी

19. 09611 (अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 27 मार्च 2021 तक चलेगी

20 09612 (अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 01 अप्रैल 2021 तक चलेगी

21. 09613 (अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 31 मार्च 2021 तक चलेगी

22. 09614 (अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल) 28 मार्च 2021 तक चलेगी

23. 06053 (मदुरई-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल) 25 मार्च 2021 तक चलेगी

24. 06054 (बीकानेर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल) 28 मार्च 2021 तक चलेगी

Next Story