Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: आज से फिर चलेगी 20 ट्रेनें, 25 हजार से ज्यादा यात्रियों को मिलेगी राहत

यात्रीगण ध्यान दें: आज से फिर चलेगी 20 ट्रेनें, 25 हजार से ज्यादा यात्रियों को मिलेगी राहत
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 फरवरी 2021। लखनऊ-उतरेठिया रेल खंड पर इंटरलॉकिंग की वजह से 12 से 23 फरवरी तक रद्द ट्रेनों का संचालन 24 फरवरी से दोबारा शुरू होने जा रहा है। जिसमें गंगा-गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित 20 महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेनों में लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस,जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल के अलावा जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल, एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट, प्रयाग-बरेली और बरेली-प्रयाग माघ मेला स्पेशल, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल कई ट्रेनें एक साथ दौड़ेंगी।

ई-टिकट के साफ्टवेयर को बेचने वाला गिरफ्तार

रेलवे रिजर्वेशन के ई-टिकट के साफ्टवेयर रेडमिर्ची और एएनएमडी को ऑनलाइन बेचने वाले अन्तरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बस्ती पुलिस के 50 हजार के इनामी बदमाश हामिद असरफ को रेसुब लखनऊ मंडल की टीम ने दुबई से बंगलुरु आने पर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। ई-टिकट के फर्जी सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के खिलाफ गोंडा के थाना हरैया जनपद बस्ती में मुकदमा दर्ज है। बस्ती का रहने वाला गैंग सरगना हामिद असरफ ई-टिकट साफ्टवेयर को ऑनलाइन बेच पैसे को विभिन्न फर्जी पोर्टल व बैंक खातों के माध्यम से फर्जीवाड़ा करता था। अभियुक्त को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के माध्यम से एयरपोर्ट इमिग्रेशन विभाग से सूचना मिलने पर पकड़ा गया।

Next Story