
धमतरी 12 अगस्त 2021. एक नाबालिक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक लड़के का नाम आकाश था जो कक्षा 8वीं का छात्र था. फिलहाल शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना नगरी थाना के वार्ड क्रमांक 6 की है. बुधवार को 13 वर्षीय आकाश अपने पिता के साथ काम में गया था. कुछ देर काम करने के बाद अपने पिता से पापा मुझे अच्छा नहीं लग रहा है मैं घर जा रहा हूँ बोलकर वहां से निकल गया था. इसके बाद काम पर वापस नहीं लौटा तो पिता ने अपने छोटे बेटे को घर भेजा. घर आकर छोटे भाई ने नजारा देखा तो हैरान रह गया. आकाश का शव फंदे पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद इसकी जानकारी अपने पिता और पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि, मृतक नशे का आदि था. परिजन कई बार उसे नशा नहीं करने के लिए मना भी करते थे, लेकिन वो परिजनों की बात नहीं सुनता था. वहीँ इस संबंध में नगरी SDOP मयंक रणसिंह ने बताया कि, नगरी वार्ड क्रमांक 6 में एक 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगा ली है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जाँच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.