Begin typing your search above and press return to search.

पंत ने एक साल के बाद वनडे में की वापसी, कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पंत ने एक साल के बाद वनडे में की वापसी, कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 मार्च 2021. रिषभ पंत ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज व टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और इसके बाद जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया जिसके इंग्लैंड के गेंदबाज सहम गए। रिषभ पंत ने इस मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध 7 छक्के 3 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी ने टीम के स्कोर को 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

रिषभ पंत ने इस वनडे से पहले भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 14 जनवरी 2020 के दिन मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 28 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वो अपनी खराब फॉर्म की वजह से भारतीय वनडे टीम से बाहर ही चल रहे थे। अब जाकर उन्हें एक साल से भी कुछ ज्यादा समय के बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिला।

रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.50 का रहा। अपनी इस पारी के बाद वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 75 रन से ज्यादा की पारी खेलने का मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने साल 2013 में भारत के लिए 75 रन से ज्यादा की पारी 192.30 की स्ट्राइक रेट से खेली थी, लेकिन अब रिषभ ने 102.50 की स्ट्राइक रेट से 75 रन से ज्यादा की पारी खेलकर विराट के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

192.50- रिषभ पंत- (2021)

192.30- विराट कोहली- (2013)

180.40- युवराज सिंह- (2007)

177.30- वीरेंद्र सहवाग- (2008)

176.90- युवराज सिंह- (2008)

रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 77 रन की पारी के दौरान 7 शानदार छक्के लगाए और वो 2021 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक इस साल कुल 20 छक्के लगाए हैं।

साल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के-

24 – रिषभ पंत

20 – मार्टिन गप्टिल

20 – आर गुरबाज

14 – पॉल स्टारलिंग

13 – रोहित शर्मा

Next Story