Begin typing your search above and press return to search.

पंकज माधव सिंह ध्रुव ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात, सोंढूर जलाशय को स्व. माधव सिंह ने नाम पर करने की मांग की

पंकज माधव सिंह ध्रुव ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात, सोंढूर जलाशय को स्व. माधव सिंह ने नाम पर करने की मांग की
X
By NPG News

धमतरी 26 दिसंबर 2020. दिवंगत आदिवासी नेता और मध्यप्रदेश छतीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रहे माधव सिंह ध्रुव के परिजन और समर्थको ने अभनपुर के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के नेतृत्च मे आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा जिसमें सोंढूर जलाशय का नाम दिवंगत कद्दावर आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव के नाम पर करने की मांग की गई जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है उल्लेखनीय है दिवंगत आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव ने ही 1977 मे बतौर संसदीय सचिव सोंढूर जलाशय की नीव रखी थी…तथा उसका निर्माण के लिए अथक प्रयास किए थे तथा वर्तमान मे जो नहर बनी है उसको भी स्वर्गीय ध्रुव के कार्यकाल मे ही उसका निर्माण हुवा था स्वर्गीय ध्रुव की इच्छा अनुरूप नगरी मे ट्रेजरी कार्यालय और सिहावा मे बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना करने की मांग पंकज माधव सिह ध्रुव ने रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है …. दिवंगत कद्दावर आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुत भाउक भी हो गए थे उन्होने माधव भैया के साथ बिताए अपने पल को याद किया उन्होने कहा की वे और माधव भैया छतीसगढ़ एक्सप्रेस मे एक साथ भोपाल जाते थे विधानसभा मे भी उनकी विशिष्ट शैली थी जिसके कायल उनके धुर विरोधी भी थे मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय ध्रुव के पोते महेंद्र सिंह ध्रुव को अपने पास बुलाकर स्नेह भी किया बघेल ने साथ ही माधव भैया के किए कार्यो को याद किया वे आजीवन आदिवासी समाज के हितो को लेकर बहुत सजग रहे थे उन्होने ही बतौर ट्राईबल मन्त्री वीर नारायण सिह के बलिदान दिवस को मनाने संबंधी फैसला किया गिरोधपूरी धाम मे कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम का निर्माण भी उनकी देन बताते हुवे कहा की वे समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलते थे इस मुलाकात मे स्वर्गीय ध्रुव के छोटे पुत्र पन्ना ध्रुव उनके कट्टर समर्थक वरिष्ठ कॉंग्रेसी कार्यकर्ता राम सिह पटेल मिलेस्वर साहू कुकरेल ब्लॉक अध्यक्ष करण चंद्राकर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नगरी रवि ठाकुर दुर्गेश कश्यप मोहम्मद इस्माइल मेमन गोपी लाहोरीया निश्चल लाहौरिया और उनके सैकडो समर्थक मुख्यमंत्री आवास पहुँचे थे…..

Next Story