नईदिल्ली 23 जून 2020। साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटर घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर घर के कामों में भी हाथ बंटा रहे हैं और साथ ही अपने नए-नए हुनर भी फैन्स के सामने ला रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या किचन में कुछ नया बनाना सीख रहे हैं।
अपने होप पुशअप वीडियो के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में पांड्या किचन में खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। पांड्या की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट आए हैं। शेफ के रूप में हार्दिक पांड्या चीज बटर मसाला बना रहे हैं। उनकी यह डिश नताशा स्टेनकोविक को भी काफी पसंद आई है।
पहली फोटो में वह एप्रेन पहने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी में वह बटर मसाला बना चुके हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, कुछ भी नया सीखने के लिए कभी देर नहीं होती। पांड्या हाउसहोल्ड में शेफ की ड्यूटी। इस डिश बटर मसाला है। उनके फोटोज पर फैन्स और कई सेलिब्रेटीज के कमेंट आए।