Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बताया इस दिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बताया इस दिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 जनवरी 2020। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस 38 साल के खिलाड़ी को गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ 24 जनवरी से लाहौर में शुरू हो रही पाकिस्तान की ट्वेंटी20 सीरीज की टीम में चुना गया है।

हफीज पाकिस्तान के लिये तीनों प्रारूपों में बतौर शीर्ष क्रम बल्लेबाज अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपना पदार्पण किया था। हफीज ने मीडिया से कहा, ”पाकिस्तान के लिये खेलना सम्मान की तरह रहा है। मैं ट्वेंटी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और फिर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम से संन्यास लेना चाता हूं।

हफीज ने 55 टेस्ट खेलने के बाद दिसंबर 2018 में टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया था। वह सीमित ओवरों के प्रारूपों में भी काफी सफल रहे जिसमें उन्होंने 218 वनडे में 6,614 रन जुटाए और 139 विकेट चटकाए।

Next Story