Begin typing your search above and press return to search.

दर्दनाकः निर्दयी मां ने मासूम बच्ची को नदी में फेका…..फिर खुद को लगा ली आग….बच्ची का अब तक कोई पता नहीं… पुलिस कर रही है तलाश

दर्दनाकः  निर्दयी मां ने मासूम बच्ची को नदी में फेका…..फिर खुद को लगा ली आग….बच्ची का अब तक कोई पता नहीं… पुलिस कर रही है तलाश
X
By NPG News

जांजगीर 19 अक्टूबर 2020।एक दर्दनाक घटनाक्रम में एक मां ने अपनी बच्ची को नदी में फेंक दिया और फिर खुद को भी आग लगा ली। घटना के बाद मां की हालत भी नाजुक है और बेहद बुरी तरह से झुलस गयी है। उधर नदी में फेंकी गयी बच्ची का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कर रहीहै।

मामला जांजगीर के चांपा थाना क्षेत्र के बिरगहनी चौक का है। महिला का नाम किरन बाई हैं और बिरगहनी चौक में उसका मायका है। बताया जा रहा हैं कि किरन का उसके पति से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वो पिछले छह माह से अपने मायके में रह रही थी। रविवार की रात 11 बजे के आसपास किरन अपने छह माह की बेटी के साथ घर से निकलकर हसदेव नदी पहुंची।

यहां पर महिला ने नदी में अपनी मासूम बच्ची को फेंक दिया उसके बाद खुद भी घर लौटकर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को जलता देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मासूम बच्ची की तलाश नदी में कर रही है। वहीं विवाद के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, मिहिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही हैं।

Next Story