Begin typing your search above and press return to search.

पहाड़ी कोरवा छात्रा अनिता बाई 12वीं की मेरिट लिस्ट में….

पहाड़ी कोरवा छात्रा अनिता बाई 12वीं की मेरिट लिस्ट में….
X
By NPG News

जशपुर 25 दिसंबर 2020. जिले की पहाड़ी कोरवा छात्रा अनिता बाई ने कक्षा 12 वी की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।
जशपुर जिले में जिला कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के कारण जिले मे लगातार शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार हुआ है और कई उपलब्धियाँ हासिल हुई है। इसी कड़ी में एक अब एक और नाम शामिल हो गया जब जिले के बगीचा विकास खंड के महादेवडाँड़ स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय की पहाड़ी कोरवा जनजाति की अनिता बाई ने कक्षा 12वीं मे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अत्यंत पिछडी जनजाति वर्ग के लिये पृथक से घोषित टॉप वन की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह घोषणा माध्मिक शिक्षा मंडल द्वारा की गई है। इस सूची मे कुल 5 विद्यर्थियो को उनके प्राप्तांक के आधार पर स्थान मिला है।
पहाड़ी कोरवा जनजाति की बालिका अनिता बाई बगीचा विकास खंड के सेंदवार ग्राम में रहती है, इनके पिता बुधराम पंडरापाठ के बालक आश्रम में भृत्य के पद पर कार्यरत है, इनकी माता सानियो बाई गृहणी है। इनके पास खेती हेतु भूमि है और अनिता खेती में अपने माता पिता का हाथ भी बटाती है। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने से उसके माता ,पिता काफी खुश है। यह पहला अवसर है जब जशपुर जिला से इस वर्ग का कोई विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त। करने मे सफल हुआ हो।
अनिता बाई की इस सफलता पर जिला कलेक्टर महादेव कावरे एवं सी ई ओ जिला पंचायत के एस मंडावी , एस डी एम बगीचा रोहित व्यास,जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय,संजय दास, सरीन राज,विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव,सहायक विकास खंड अधिकारी दिलीप टोप्पो ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Story