Begin typing your search above and press return to search.

औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने आगामी गुरुपूर्णिमा पर्व अपने-अपने घरों में मनाने का दिया निर्देश

औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने आगामी गुरुपूर्णिमा पर्व अपने-अपने घरों में मनाने का दिया निर्देश
X
By NPG News

रायपुर 25 जून 2020l कोरोना जनित वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण मानव जाति के अस्तित्व पर उत्पन्न संकट को लेकर अघोर पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य पाद औघड़ बाबा संभव राम जी ने देशभर के अपने सभी शिष्यों को गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने-अपने घरों में मनाने का का आह्वान किया है l सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय के संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने पूज्यपाद द्वारा अपने शिष्यों, श्रद्धालुओं और अनुयायियों को दिए गए निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा एवं रक्षा का दायित्व सबसे अधिक है l

पूज्य बाबा ने कहा है कि समय-समय पर बताये गए सुझावों का स्वयं अनुपालन करें तथा अन्य लोगों को भी करने के लिए प्रेरित करें। मालूम हो कि सर्वेश्वरी समूह का परम पुनीत वार्षिक पर्व “गुरुपूर्णिमा महोत्सव” (5 जुलाई 2020) एवं “अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन” (6 जुलाई 2020) भी इसी कालखण्ड में पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में इस वर्ष गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुजन अपने-अपने स्थान पर ही स्वजनों के साथ अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए “गुरु-पूजन” अनुष्ठान संपन्न करें और गुरु-पूजन के निमित्त अपने घर को छोड़कर अन्यत्र कहीं भी यहाँ तक कि सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव, वाराणसी तथा शाखा कार्यालयों अथवा आश्रमों में भी भीड़ नहीं करें तथा शाखा कार्यालयों, आश्रमों के साथ-साथ प्रधान कार्यालय के स्थानीय पदाधिकारी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर धूप, दीप, पुष्प आदि अर्पित कर पूजन संपन्न करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अघोर पीठ, सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव वाराणसी में प्रति वर्ष हर्षोल्लास से मनाये जाने वाले तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व और सर्वेश्वरी समूह का अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है लेकिन वर्तमान में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूज्यपाद औघड़ बाबा गुरुपद संभव राम जी ने उपरोक्त निर्देश अपने शिष्यों अनुयायियों और समूह सदस्यों को दिया है।

Next Story