Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना रोकथाम के लिए CRPF ने नक्सल इलाके के ग्रामीणों को बाटा मास्क, सेनिटाइजर, हैण्डवाश समेत अन्य सामग्री..

कोरोना रोकथाम के लिए CRPF ने नक्सल इलाके के ग्रामीणों को बाटा मास्क, सेनिटाइजर, हैण्डवाश समेत अन्य सामग्री..
X
By NPG News

धमतरी 11 मई 2020. कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिले के पुलिस थाना मेचका में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की डी 211 वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत राहत सामग्री बाटी गई.

ग्राम पंचायत मेचका, बेलरबाहरा और ठेनही के ग्रामीणों को जवानों के द्वारा मास्क, सेनिटाइजर, हैण्ड वाश, साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, डी.डी.टी.,लाइम पाउडर,सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सौलुसन स्प्रे लिक्विड और दस्ताना सहित अन्य सामग्री बाटकर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा बिना किसी ठोस कारण के घर बहार ना निकलने के लिए अपील की गई. साथ ही मास्क लगाने और समय पर हैण्डवाश करने की बात कही गई…इस दौरान उपस्थित सरपंचों ने सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम ग्रामीणों के लिए CRPF के द्वारा अच्छी पहल किया गया है. CRPF और थाना मेचका के हम लोगों को हमेशा सहयोग मिलता है. उनके द्वारा बताये गए बातों का हम पालन करेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे. इस जन कल्याण कार्यक्रम के लिए सर लोगों का सम्मान और बहुत धन्यवाद. इस अवसर पर निरीक्षक जी डी अरविन्द कुमार, उपनिरीक्षक जी डी सीआरके रेड्डी और जीडीपीबी पाटील, नरेश सेंगर थाना प्रभारी मेचका और सरपंच मेचका विमला धुर्वा, कलेश्वरी मांझी सरपंच बेलरबाहरा और श्रीधन सोम सरपंच ठेनही उपस्थित रहे.

Next Story