Begin typing your search above and press return to search.

गरियाबंद में ‘‘यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, सभी टीमों का नाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के नाम पर 

गरियाबंद में ‘‘यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, सभी टीमों का नाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के नाम पर 
X
By NPG News

गरियाबंद 6 फरवरी 2021. एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर ‘‘ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’’ क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल का उदेश्य यातायात के संबंध में जनजागरूकता फैलाना होगा। प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, मीडिया, सीआरपीएफ, पुलिस की टीम हिस्सा लेगी। मैच के दौरान यातायात जागरूकता के लिए लगातार संदेश प्रसारण भी किया गया। खेल के दौरान मैन ऑफ दी मैच सीरिज विजेता को हेलमेट से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही फाईनल मैच के बाद यातायात जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जिस पर गरियाबंद पुलिस के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व जनता भाग लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर जिला गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रहे । कार्यक्रम में संतोष महतो अति पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद, जीआर चैरसिया एडीएम रूपेश कुमार एसडीओपी मैनपुर, उमेश राय रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी जिला गरियाबंद उपस्थित रहे।

Next Story