Begin typing your search above and press return to search.

ओपन स्कूल: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण शुरू, छात्रों को दो दिनों में असाइनमेंट करना होगा परीक्षा केन्द्र में जमा

ओपन स्कूल: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण शुरू, छात्रों को दो दिनों में असाइनमेंट करना होगा परीक्षा केन्द्र में जमा
X
By NPG News

रायपुर, 07 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षाएं इस वर्ष असाइनमेंट पद्धति से संपन्न कराई जा रही है। जिन जिलों में 22 जुलाई से 6 अगस्त तक लॉकडाऊन था वहां भी कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण का कार्य आज से प्रारंभ किया गया। 7 अगस्त तक कक्षा 12वीं के 51 हजार 103 विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरित किया गया और 37 हजार 386 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के 39 हजार 473 विद्यार्थियों को असाइनमेंट का वितरण किया गया। कक्षा 10वीं के 22 हजार 412 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया। विद्यार्थी असाइनमेंट प्राप्त करने के दो दिवस में अपना असाइनमेंट लिख कर परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश अपने परीक्षा केन्द्रों से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सके, वे 17 अगस्त से 22 अगस्त केे राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिषद पेंशनबाड़ा रायपुर या छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर www.cgsos.co.in से असाइनमेंट डाउनलोड करके ए-4 साईज के कागज पर उत्तर लिखकर अपने परीक्षा में 22 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।

Next Story