सड़क हादसे में एक की मौत: तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को मारी टक्कर… एक महिला की मौत, एक गंभीर
धमतरी 7 जून 2021. जिले में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी निवासी चुनेश साहू 30 वर्ष पिता महेश कुमार अपनी बाइक सीजी 05 एएल 0721 में महिला के साथ धमतरी से नगरी जा रहा था। इस दौरान अछोटा पुल के ऊपर पीछे से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 एजे 0593 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, पीछे सिट में बैठी महिला बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के पहिये में आ गई। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला के पर्स में दो आधार कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही है। अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कौन है।फिलहाल ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।