नवकार ज्वेलर्स में डेढ़ करोड़ की चोरीः राजधानी पुलिस ने सात आरोपियों का लगाया पता, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का होगा खुलासा

रायपुर 7 अक्टूबर 2021। गुढ़ियारी इलाके के नवकार ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की चोरी मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों का पता लगाया है। ये सभी आरोपी झारखंड़ के साहेबगढ़ के बताए जा रहे है। पुलिस इस मामले में आज देर शाम तक दो से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।…फिल्मी ट्रिक से चोरी: तीन दिन पहले ज्वेलरी शॉप के बगल की दुकान ली किराए पर, गैस कटर से लोहे की मोटी चादर वाली तिजोरी काटकर की चोरी….
बता दें घटना दो अक्टूबर की रात की है। नवकार ज्वेलर्स की छत पर लगे लोहे के गेट को गैस कटर से काट कर आरोपी दुकान के अंदर पहुंचे थे। इस दौरान चोरों ने तिजोरी और दुकान में रखे डे़ढ करोड़ के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए। इधर जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो एसपी प्रशांत अग्रवाल, क्राइम एएसपी और शहर एएसपी, सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही इसकी जानकारी पत्रकारों को देगी।