Begin typing your search above and press return to search.

ट्विटर पर शख्स ने पूछा- ‘मोहब्बत और गलतफहमी में क्या फर्क है?’ इस IPS ने दिया जबरदस्त जवाब….जब थाने से फोन…….

ट्विटर पर शख्स ने पूछा- ‘मोहब्बत और गलतफहमी में क्या फर्क है?’ इस IPS ने दिया जबरदस्त जवाब….जब थाने से फोन…….
X
By NPG News

नयी दिल्ली 18 नवंबर 2020। सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बड़े अधिकारी और सेलेब्रिटी काफी एक्टिव रहते हैं. कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर मजेदार वीडियो और पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra). वो मजेदार ट्वीट और रिप्लाई से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लोग भी उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब भी वो गजब अंदाज में देते हैं. लोगों को उनकी हाजिरजवाबी काफी पसंद है. एक यूजर ने ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) से ऐसा ही सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने शानदार अंदाज में दिया.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘मोहब्बत में अगर इंसान की मत ना मारी जाए तो समझो उसे मोहब्बत नहीं, वहम हुआ है.’ इस पर अरुण बोथरा ने लिखा, ‘दोनों की मत मारी जाए तो मोहब्बत होती है. सिर्फ एक की मारी जाए तो FIR.’

उसके बाद एक यूजर ने अरुण बोथरा से एक अतरंगी सवाल किया. यूजर ने लिखा, ‘मोहब्बत और गलतफहमी में फर्क कैसे पता चलता है ?’ इस पर आईपीएस ने गजब का रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा, ‘जैसे ही थाने से फोन आ जाए.’

ये जवाब लोगों को खूब पसंद आया है. खबर लिखे जाने तक इसे 3.2k लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसे रिट्वीट कर रहे हैं, साथ ही मजेदार कमेंट्स का दौर भी जारी है.

Next Story