Begin typing your search above and press return to search.

पहले ही दिन 466 लोगों ने की सूखे राशन पैकेट की मांग, ज़रूरतमंद लोगों तक निःशुल्क राशन पैकेट पहुंचा रहा निगम

पहले ही दिन 466 लोगों ने की सूखे राशन पैकेट की मांग, ज़रूरतमंद लोगों तक निःशुल्क राशन पैकेट पहुंचा रहा निगम
X
By NPG News

बिलासपुर 5 मई 2021. बिलासपुर-नगर निगम क्षेत्र के ऐसे दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने खाने वाले या ऐसे गरीब असहाय परिवार जो लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से अपने लिए भोजन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ हैं। ऐसे ज़रूरतमंद लोगों के लिए निगम द्वारा निःशुल्क राशन पैकेट बांटा जा रहा है,जिसमें पहले दिन ही शहर के सभी आठ जोन में कुल 466 ज़रूरतमंद परिवारों ने राशन की मांग करते हुए अपना पता और आधार नंबर नोट कराया.जिनके घरों तक निगम द्वारा राशन पहुंचाया जा रहा है।

कल ही महापौर रामशरण यादव और कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने लाॅकडाउन अवधि में ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क सूखा राशन पैकेट पहुंचाने के निर्देश दिए थे,इसके लिए कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने जोन स्तर पर टीम गठित करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है,साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं ।

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

सूखा राशन पैकेट के लिए नीचे दिए जा रहें नंबर पर संपर्क कर राशन प्राप्त किया जा सकता है,इसके लिए इन नंबरों पर काॅल करके नाम,पता और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी।

जोन क्रं. 1 सकरी के वार्ड क्रं. 1 से 4 तथा 13 से 14 तक के लिए मो. 8602736509

• जोन क्रं. 2 तिफरा के वार्ड क्रं. 5 से 12 के लिए मो. 9981997734

• जोन क्रं. 3 टाउनहाॅल के वार्ड क्रं.15 से 25 तक के लिए मो.8602736089

• जोन क्रं 4 व्यापार विहार के वार्ड क्रं 23 से 29 तक के लिए मो.8602735849

•जोन क्रं 5 के वार्ड क्रं 30 से 37 तक के लिए मो.8602652694

• जोन क्रं 6 के वार्ड क्रं 38 से 46 और 69,70 के लिए मो.8602736159

• जोन क्रं 7 के वार्ड क्रं 47 से 58 तक के लिए मो. 7024108219

• जोन क्रं 8 के वार्ड क्रं 59 से 68 तक के लिए मो.8602652194

Next Story